तेज रफ्तार डंपर ने फॉर्चूनर कार को मारी टक्कर:दो युवक घायल, एयरबैग खुलने से बची जान; कुल्हाड़ी गांव के पास हुआ हादसा
Speeding dumper hits Fortuner car

शिवपुरी जिले के NH-46 कुल्हाड़ी गांव के पास रविवार रात को एक फॉर्चूनर कार में डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार सवार दो लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। घटना के बाद ड्राइवर डंपर सहित फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, फॉर्चूनर कार में सवार होकर दो लोग राजस्थान के धौलपुर से इंदौर जा रहे थे। तभी बदरवास थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ी गांव के गणेश होटल के पास रात साढ़े 11 बजे रांग साइड से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। कार के एयर बेग खुलने की वजह से कार सवार दोनों युवकों की जान बच गई थी। जबकि कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हुई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।