सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की फोटो लगेंगी:पदस्थ टीचर की जगह फर्जी शिक्षकों के मामले के बाद शिक्षा विभाग का फैसला
Photos of teachers will be displayed in government schools

प्रदेश के कई जिलों में सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों की नियुक्ति के मामले सामने आने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। अब शासन स्तर से सभी सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों की फोटो स्कूल के मुख्य द्वार या दीवार पर लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिसको लेकर हरदा में भी तैयारी शुरू कर दी गई है। कुछ स्कूलों में शिक्षकों की फोटो के साथ बैनर लगा भी दिया गया है। गौरतलब है कि कुछ जिलों मे फर्जी शिक्षकों के मामले सामने आए थे, जहां सरकारी और नियमित शिक्षक अपनी जगह पर किसी दूसरे व्यक्ति को तैनात किए हुए थे। नर्मदापुरम और सागर जिले में भी ऐसे शिक्षकों को पकड़ा गया था, जिन्हें निलंबित भी किया गया है। हालांकि, हरदा जिले में ऐसे कोई भी मामले अब तक सामने नही आए है, लेकिन अब सरकरी स्कूल में पदस्थ सभी शिक्षकों की स्कूलों में फोटो लगेगी, ताकि फर्जीवाड़े को रोका जा सके। जिले में प्रॉक्सी सिस्टम को पूरी तरह से रोका जाएगा स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक संचालक बलवंत पटेल ने बताया कि शासन से मिले निर्देशों का पूर्णतः पालन कराया जाएगा। यदि किसी स्कूल में पदस्थ शिक्षक अपने स्थान पर किसी दूसरे व्यक्ति को भेज रहा है तो उसे पूर्णतः रोका जाएगा। ऐसे शिक्षकों पर सख्त कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूल के नोटिस बोर्ड या दीवार पर शिक्षक का फोटो लगने पर बच्चे जान पाएंगे कि उनका अध्यापक कौन है। इसके साथ ही मोबाइल नंबर अंकित होने पर विद्यार्थी और अभिभावक किसी भी समय उनसे संपर्क कर सकेंगे। खास बात यह है कि निरीक्षण के दौरान अध्यापकों की फोटो से पहचान होगी। यदि शिक्षक स्कूल में नहीं है तो उसके मोबाइल नंबर पर फोन कर यह पता किया जा सकेगा कि वह कहां है और किन कारणों से अवकाश पर है।