पुलिस ने की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई:जंगल में चल रही भट्टी को किया नष्ट, 100 किलो महुआ लहान जब्त
बुधनी पुलिस ने ग्राम जोशीपुर के जंगल में चल रही एक अवैध शराब की भट्टी को नष्ट कर दिया। कार्रवाई में करीब 100 किलो महुआ लहान जब्त किया गया, जिसकी बाजार में कीमत करीब 10,000 रुपए है। जानकारी के मुताबिक जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद से ही पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत बुधनी एसडीओपी शशांक सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने एक टीम का गठन किया और अवैध शराब की भट्टी पर छापा मारा। हाथ भट्टी की 20 लीटर कच्ची शराब बरामद इस दौरान पुलिस ने जोशीपुर निवासी आरोपी राकेश पवार (40 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया। उसके पास से 20 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 2,000 रुपए है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते रहेंगे।

बुधनी पुलिस ने ग्राम जोशीपुर के जंगल में चल रही एक अवैध शराब की भट्टी को नष्ट कर दिया। कार्रवाई में करीब 100 किलो महुआ लहान जब्त किया गया, जिसकी बाजार में कीमत करीब 10,000 रुपए है। जानकारी के मुताबिक जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद से ही पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत बुधनी एसडीओपी शशांक सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने एक टीम का गठन किया और अवैध शराब की भट्टी पर छापा मारा। हाथ भट्टी की 20 लीटर कच्ची शराब बरामद इस दौरान पुलिस ने जोशीपुर निवासी आरोपी राकेश पवार (40 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया। उसके पास से 20 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 2,000 रुपए है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते रहेंगे।