आगर मालवा में जहरीली चाय पीने से 5 लोग बीमार:एक ही परिवार के सदस्यों की बिगड़ी तबीयत, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर

poisonous tea

आगर मालवा में जहरीली चाय पीने से 5 लोग बीमार:एक ही परिवार के सदस्यों की बिगड़ी तबीयत, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

आगर मालवा के नलखेड़ा तहसील के ग्राम लसुलड़िया केलवा में शुक्रवार को एक परिवार के 5 सदस्य जहरीली चाय पीने से गंभीर रूप से बीमार हो गए। पानी बाई, हेमलता, कालूराम, श्रेया और लीला बाई ने सुबह चाय पी। लेकिन कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। पीड़ितों को चक्कर आने लगे, उल्टी होने लगी और पेट में तेज दर्द की शिकायत की। हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत नलखेड़ा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर प्राथमिक उपचार के बावजूद जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो सभी को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव भाटी ने बताया कि चाय में किसी जहरीले पदार्थ के मिश्रण से फूड पॉइजनिंग हुई है। मरीजों में दिख रहे लक्षणों के आधार पर उनका इलाज किया जा रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया गया है। विभाग को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आमजन को भी खानपान में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।