एसपी ने कार को धक्का लगाकर किया विदा:सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधिकारियों को दिया फेयरवेल, शॉल-माला पहनाकर किया सम्मान
SP bid farewell by pushing the car

अशोकनगर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को एसआई-एएसआई अपनी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति हुए। नौकरी पूर्ण होने पर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने उन्हें फूल माला पहनाकर व शाॅल देकर सम्मानित किया। साथ ही उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। एसपी ने सेवानिवृत्ति हुए एसआई-एएसआई को फूलों से सजी हुई गाड़ी में बैठाकर रवाना किया और खुद गाड़ी को धक्का लगाया। जिला पुलिस बल में पदस्थ SI देवसाय किरकेट्टा, राजेन्द्र श्रीवास्तव एवं ASI रघुवीर सिंह की सेवानिवृत्ति हुए हैं। एसपी ने सभी को शाल श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट कर पुलिस विभाग में सराहनीय कार्यकाल पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सेवानिवृत्ति पर मिलने वाले देय स्वत्वों के भुगतान की जानकारी दी गई। देखिए फेयरवेल की तस्वीरें...