सतना में प्लेटफॉर्म पर भीड़ नियंत्रण के लिए ड्रिल:कुंभ की तैयारियों को लेकर आरपीएफ-जीआरपी ने किया यात्री कैंप का निरीक्षण
Platform in Satna

प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सतना में रेलवे पुलिस ने व्यापक स्तर पर रिहर्सल की। रविवार को आरपीएफ के डीआईजी रजनीश त्रिपाठी और जीआरपी के डीएसपी लोकेश मार्को ने यात्री कैंप का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। डीआईजी ने आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त बैठक में प्लेटफॉर्म पर भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए। जवानों को ट्रेनों में यात्रियों के चढ़ने-उतरने के दौरान विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया। रेलवे परिसर में वाहनों की पार्किंग पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए। महाकुंभ के दौरान आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए आग बुझाने की विशेष ड्रिल कराई गई। जवानों को बीड़ी-सिगरेट पीने वाले यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया। जीआरपी डीएसपी के अनुसार, स्टेशन परिसर में बनाए गए यात्री कैंप में 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। कैंप में यात्रियों के लिए पानी, शौचालय और विश्राम की व्यवस्था की गई है। यहां से ट्रेनों की जानकारी और खोए हुए यात्रियों की घोषणा की सुविधा भी उपलब्ध होगी।