जबलपुर में जयमाला के दौरान स्टेज में आग लगी...VIDEO:बाल-बाल बचे दूल्हा-दुल्हन; कोल्ड फायर की चिंगारी से भड़की थी आग
Stage caught fire during Jaimala in Jabalpur

जबलपुर में रविवार रात होटल शॉन एलिजे में एक शादी समारोह के दौरान स्टेज में आग लग गई। आग लगते ही स्टेज पर मौजूद दूल्हा-दुल्हन यहां-वहां भागने लगे। इस दौरान लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक स्टेज पर तेजी से आग फैल चुकी थी। हलाकिं घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक रविवार रात होटल शाॅन एलिजे में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। जैसे ही दुल्हा-दुल्हन स्टेज पर पहुंचे उसी दौरान जयमाला के समय कोल्ड फायर किया गया। जिसके चलते स्टेज में आग लग गई। स्टेज में आग लगते ही होटल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने मुश्किल से स्टेज में लगी आग को बुझाया। होटल शाॅन एलिजे में शादी समारोह के दौरान लगी आग का वीडियो भी सामने आया है। वरमाला के दौरान हुआ हादसा मामले पर होटल संचालक ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। वहीं शादी समारोह के दौरान मौजूद रहे लोगों का कहना था की वरमाला के दौरान यह हादसा हुआ है। थोड़ी ही देर में आग को बुझा लिया गया था। जबलपुर में इससे पहले भी शहर की कई आलीशान होटल में आग लग चुकी है। सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंची पर उससे पहले ही आग बुझा ली गई। घटना पर एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहना कि आग लगने की जांच की जा रही है। परिवार और होटल स्टाफ से पूछताछ की जाएगी। हादसे में कोई भी हताहत नहीं है।