गमी में गांव गया परिवार, घर में घुसे चोर:आलमारी से लैपटॉप, 2 टैब और मोबाइल ले गए

मैहर में सोमवार रात घर का ताला तोड़ कर चोर लैपटॉप समेत अन्य सामान ले गए।। मैहर कोतवाली पुलिस ने मामले को पड़ताल में लिया है। पुलिस के मुताबिक वार्ड- 14 निवासी रामनिवास सोनी के मकान में किराए से रहने वाले भास्कर बंगाली के घर बीती रात चोरी हो गई। चोर ताला तोड़कर घर में घुसे और आलमारी से लैपटॉप, 2 टैब और मोबाइल ले गए। मकान मालिक रामनिवास सोनी ने बताया कि मकान किराए से दिया था। उनके यहां गमी में शामिल होने वे 6 नवंबर को परिवार समेत गांव गए थे। मकान सूना पड़ा था, जिसका फायदा उठाते हुए चोर घुसे। किराएदार को चोरी की सूचना दे दी गई है। लाइट जलती देख हुआ संदेह मकान मालिक रामनिवास सोनी अलग मकान में रहते हैं। मंगलवार सुबह जब वे किरायेदार भास्कर के घर तरफ गए तो देखा कमरे की लाइट जल रही है। पास जाकर देखा तो बाहर के दरवाजे का ताला टूटा दिखा था, जबकि घर के अंदर भी सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस ने प्राथमिक शिकायत ले कर जांच शुरू कर दी है।

गमी में गांव गया परिवार, घर में घुसे चोर:आलमारी से लैपटॉप, 2 टैब और मोबाइल ले गए
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
मैहर में सोमवार रात घर का ताला तोड़ कर चोर लैपटॉप समेत अन्य सामान ले गए।। मैहर कोतवाली पुलिस ने मामले को पड़ताल में लिया है। पुलिस के मुताबिक वार्ड- 14 निवासी रामनिवास सोनी के मकान में किराए से रहने वाले भास्कर बंगाली के घर बीती रात चोरी हो गई। चोर ताला तोड़कर घर में घुसे और आलमारी से लैपटॉप, 2 टैब और मोबाइल ले गए। मकान मालिक रामनिवास सोनी ने बताया कि मकान किराए से दिया था। उनके यहां गमी में शामिल होने वे 6 नवंबर को परिवार समेत गांव गए थे। मकान सूना पड़ा था, जिसका फायदा उठाते हुए चोर घुसे। किराएदार को चोरी की सूचना दे दी गई है। लाइट जलती देख हुआ संदेह मकान मालिक रामनिवास सोनी अलग मकान में रहते हैं। मंगलवार सुबह जब वे किरायेदार भास्कर के घर तरफ गए तो देखा कमरे की लाइट जल रही है। पास जाकर देखा तो बाहर के दरवाजे का ताला टूटा दिखा था, जबकि घर के अंदर भी सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस ने प्राथमिक शिकायत ले कर जांच शुरू कर दी है।