कालापानी से मुक्त हुआ शहडोल का बैगा समुदाय:दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने कराई बोरिंग, जल्द लगेगा हैंडपंप
कालापानी से मुक्त हुआ शहडोल का बैगा समुदाय:दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने कराई बोरिंग, जल्द लगेगा हैंडपंप
कई पीढ़ियों से काला पानी पीने की सजा भुगत रहा शहडोल का बैगा समुदाय अब इससे मुक्त हो गया है। दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने इनके गांव में बोरिंग करा दी है। जल्द ही हैंडपंप भी लगवा दिया जाएगा। इससे उन्हें पीने योग्य पानी मिलने लगेगा। मामला शहडोल जिले के सोहागपुर जनपद का है। यहां खन्नाथ ग्राम पंचायत के सेमरिहा टोला में रहने वाले बैगा समुदाय के लोग कई दशकों से कॉलरी से छोड़ा जा रहा कोयले का दूषित काला पानी एक झिरिया के जरिये साफ कर पीते थे। गांव की राम बाई बैगा ने कहा कि हम लोगों की कई पीढ़ी बीत गई, लेकिन झिरिया से पानी पीने वाली समस्या जस की तस थी। हमारे पूर्वज चले गए। अब हम इसी झिरिया का पानी पी रहे थे। सरकार हमारी समस्या सुन नहीं रही थी, लेकिन दैनिक भास्कर की पहल से हमारी समस्या दूर हो गई। जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ और सोहागपुर जनपद के सीईओ मुद्रिका सिंह ने बताया कि खन्नाथ में पीएचई विभाग की मदद से हैंडपप लगवा दिया है। अब आदिवासी मोहल्ले में पानी की समस्या नहीं होगी।
कई पीढ़ियों से काला पानी पीने की सजा भुगत रहा शहडोल का बैगा समुदाय अब इससे मुक्त हो गया है। दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने इनके गांव में बोरिंग करा दी है। जल्द ही हैंडपंप भी लगवा दिया जाएगा। इससे उन्हें पीने योग्य पानी मिलने लगेगा। मामला शहडोल जिले के सोहागपुर जनपद का है। यहां खन्नाथ ग्राम पंचायत के सेमरिहा टोला में रहने वाले बैगा समुदाय के लोग कई दशकों से कॉलरी से छोड़ा जा रहा कोयले का दूषित काला पानी एक झिरिया के जरिये साफ कर पीते थे। गांव की राम बाई बैगा ने कहा कि हम लोगों की कई पीढ़ी बीत गई, लेकिन झिरिया से पानी पीने वाली समस्या जस की तस थी। हमारे पूर्वज चले गए। अब हम इसी झिरिया का पानी पी रहे थे। सरकार हमारी समस्या सुन नहीं रही थी, लेकिन दैनिक भास्कर की पहल से हमारी समस्या दूर हो गई। जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ और सोहागपुर जनपद के सीईओ मुद्रिका सिंह ने बताया कि खन्नाथ में पीएचई विभाग की मदद से हैंडपप लगवा दिया है। अब आदिवासी मोहल्ले में पानी की समस्या नहीं होगी।