गोदाम प्रभारी के पास से निकले खाद के टोकन:SDM के औचक निरीक्षण में पकड़ाई पेमेंट की पर्चियां; कार्रवाई के लिए भेजा प्रतिवेदन

जिले के राघौगढ़ इलाके में खाद वितरण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। गोदाम प्रभारी के पास से ही खाद के टोकन मिले। वहीं ऑपरेटर की जेब से भी टोकन मिले। SDM ने खुद गोदाम पर पहुंचकर टोकन पकड़े। उन्होंने गोदाम प्रभारी पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा है। बता दें, तीन दिन पहले ही जिले में तीन रैक के जरिए 3600 मैट्रिक टन DAP आया है। सोमवार से जिले के सात डबल लॉक केंद्रों और 57 सोसायटियों पर वितरण की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा निजी दुकानों पर भी खाद पहुंची है, जहां से किसान खाद ले रहे हैं। हालांकि, वितरण केंद्रों पर किसानों की भारी भीड़ लग रही है। सुबह से ही किसान कतारों में लग जाते हैं। किसानों की शिकायत के बाद निरीक्षण पर पहुंचे थे SDM राघौगढ़ SDM विकास कुमार आनंद ने बताया कि तहसीलदार से टोकन बंटवाए जा रहे हैं। वह खुद गोदाम पर जा कर टोकन वितरित कराते हैं। इसी के आधार पर किसानों को खाद वितरित किया जाता है। किसानों ने शिकायत की थी कि गोदाम पर खाद वितरण में गड़बड़ी की जा रही है। शिकायत के आधार पर गोदाम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गोदाम प्रभारी ऊषा सहरिया के पूरा से 12 टोकन मिले। साथ की 8 किसानों के पेमेंट की पर्चियां भी उनके बैग से मिलीं। ये पर्चियां पुरानी थीं और इन पर आज किसानों को खाद वितरित करना था। उनसे जब टोकन और पर्चियों के बारे में पूछा गया, तो वह कोई उत्तर नहीं दे पाईं। काउंटर पर गोदाम प्रभारी का पति कर रहा था काम SDM ने बताया कि रसीद काउंटर पर भी गोदाम प्रभारी के पति काम कर रहे थे। तहसीलदार ने उन्हें वहां से भगा दिया था, लेकिन कुछ देर बाद वह फिर आकर रसीद काउंटर पर आकर बैठ गए। इसके अलावा SDM की जांच में 5 टोकन ऑपरेटर की जेब से मिले। ये टोकन डुप्लीकेट बनाए गए थे। निरीक्षण के बाद SDM ने मौके पर ही पंचनामा बनवाया। साथ ही गोदाम प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा है। इस पूरी चेकिंग का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें SDM गोदाम प्रभारी से टोकन को लेकर पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे पा रही हैं।

गोदाम प्रभारी के पास से निकले खाद के टोकन:SDM के औचक निरीक्षण में पकड़ाई पेमेंट की पर्चियां; कार्रवाई के लिए भेजा प्रतिवेदन
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
जिले के राघौगढ़ इलाके में खाद वितरण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। गोदाम प्रभारी के पास से ही खाद के टोकन मिले। वहीं ऑपरेटर की जेब से भी टोकन मिले। SDM ने खुद गोदाम पर पहुंचकर टोकन पकड़े। उन्होंने गोदाम प्रभारी पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा है। बता दें, तीन दिन पहले ही जिले में तीन रैक के जरिए 3600 मैट्रिक टन DAP आया है। सोमवार से जिले के सात डबल लॉक केंद्रों और 57 सोसायटियों पर वितरण की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा निजी दुकानों पर भी खाद पहुंची है, जहां से किसान खाद ले रहे हैं। हालांकि, वितरण केंद्रों पर किसानों की भारी भीड़ लग रही है। सुबह से ही किसान कतारों में लग जाते हैं। किसानों की शिकायत के बाद निरीक्षण पर पहुंचे थे SDM राघौगढ़ SDM विकास कुमार आनंद ने बताया कि तहसीलदार से टोकन बंटवाए जा रहे हैं। वह खुद गोदाम पर जा कर टोकन वितरित कराते हैं। इसी के आधार पर किसानों को खाद वितरित किया जाता है। किसानों ने शिकायत की थी कि गोदाम पर खाद वितरण में गड़बड़ी की जा रही है। शिकायत के आधार पर गोदाम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गोदाम प्रभारी ऊषा सहरिया के पूरा से 12 टोकन मिले। साथ की 8 किसानों के पेमेंट की पर्चियां भी उनके बैग से मिलीं। ये पर्चियां पुरानी थीं और इन पर आज किसानों को खाद वितरित करना था। उनसे जब टोकन और पर्चियों के बारे में पूछा गया, तो वह कोई उत्तर नहीं दे पाईं। काउंटर पर गोदाम प्रभारी का पति कर रहा था काम SDM ने बताया कि रसीद काउंटर पर भी गोदाम प्रभारी के पति काम कर रहे थे। तहसीलदार ने उन्हें वहां से भगा दिया था, लेकिन कुछ देर बाद वह फिर आकर रसीद काउंटर पर आकर बैठ गए। इसके अलावा SDM की जांच में 5 टोकन ऑपरेटर की जेब से मिले। ये टोकन डुप्लीकेट बनाए गए थे। निरीक्षण के बाद SDM ने मौके पर ही पंचनामा बनवाया। साथ ही गोदाम प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा है। इस पूरी चेकिंग का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें SDM गोदाम प्रभारी से टोकन को लेकर पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे पा रही हैं।