घर के बजाए कॉलोनी में बर्थडे मनाने को लेकर मारपीट

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 2 जून। बर्थ डे पार्टी के आयोजन,घूर कर देखने और स्कूटी से सायकल टकरा जाने को लेकर हुए विवाद में डंडे,टाइल्स के टुकड़े से हमले किए गए । कचना बीएसयूपी कालोनी निवासी गणेश बंजारे (18) बीती रात 12 बजे दोस्तों के साथ बर्थ डे मना रहा था। तभी लक्ष्मण, राकेश,उदय भजन नाम के युवक पहुंचे और कालोनी में मनाने से रोका। इसे लेकर दोनो पक्षों में गाली गलौज हाथ मुक्के से मारपीट हुई। गणेश ने रात खम्हारडीह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। ओम सोसायटी सुंदर नगर निवासी परीक्षित तिवारी (33) अपनी स्कूटी से कल रात 8.30 बजे एचपी पेट्रोल पंप गया था । वहीं पर सायकल से जा रहा नोहर निषाद से वह टकरा गया। इस पर नेहर गाली गलौज करते हुए परीक्षित को जान से मारने की धमकी दे हाथ मुक्के और सडक़ पर पड़े टाइल्स के टुकड़े से मार कर चोट पहुंचाया। परीक्षित ने रात डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। देवेंद्र नगर के त्रिमूर्ति नगर में कल शाम आकाश छुरा व साथियों ने सोनु महानंद (29) को घूर कर क्यों देख रहे कहते हुए गाली गलौज कर डंडे से जान लेवा हमला कर फरार हो गए। खम्हारडीह संकल्प कालोनी निवासी प्रकाश नायक (38) के साथ बंटी हरपाल ने बिना कारण गाली गलौज मारपीट कर किसी चीज से घायल कर दिया। यह घटना इलाके के राजीव नगर में रात 10 बजे हुई। बंटी ने भी प्रकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। सभी मामलों को पुलिस ने धारा 294,506,323,34 के तहत दर्ज कर लिया है। आरोपी पकड़ से बाहर हैं।

घर के बजाए कॉलोनी में बर्थडे मनाने को लेकर मारपीट
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 2 जून। बर्थ डे पार्टी के आयोजन,घूर कर देखने और स्कूटी से सायकल टकरा जाने को लेकर हुए विवाद में डंडे,टाइल्स के टुकड़े से हमले किए गए । कचना बीएसयूपी कालोनी निवासी गणेश बंजारे (18) बीती रात 12 बजे दोस्तों के साथ बर्थ डे मना रहा था। तभी लक्ष्मण, राकेश,उदय भजन नाम के युवक पहुंचे और कालोनी में मनाने से रोका। इसे लेकर दोनो पक्षों में गाली गलौज हाथ मुक्के से मारपीट हुई। गणेश ने रात खम्हारडीह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। ओम सोसायटी सुंदर नगर निवासी परीक्षित तिवारी (33) अपनी स्कूटी से कल रात 8.30 बजे एचपी पेट्रोल पंप गया था । वहीं पर सायकल से जा रहा नोहर निषाद से वह टकरा गया। इस पर नेहर गाली गलौज करते हुए परीक्षित को जान से मारने की धमकी दे हाथ मुक्के और सडक़ पर पड़े टाइल्स के टुकड़े से मार कर चोट पहुंचाया। परीक्षित ने रात डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। देवेंद्र नगर के त्रिमूर्ति नगर में कल शाम आकाश छुरा व साथियों ने सोनु महानंद (29) को घूर कर क्यों देख रहे कहते हुए गाली गलौज कर डंडे से जान लेवा हमला कर फरार हो गए। खम्हारडीह संकल्प कालोनी निवासी प्रकाश नायक (38) के साथ बंटी हरपाल ने बिना कारण गाली गलौज मारपीट कर किसी चीज से घायल कर दिया। यह घटना इलाके के राजीव नगर में रात 10 बजे हुई। बंटी ने भी प्रकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। सभी मामलों को पुलिस ने धारा 294,506,323,34 के तहत दर्ज कर लिया है। आरोपी पकड़ से बाहर हैं।