बड़वानी में नर्मदा बैकवाटर किनारे पहुंचे नर्मदा परिक्रमावासी:चार बसों से पहुंचे 230 श्रद्धालु; नगर समिति के शेड में कर रहे पूजन

बड़वानी में नर्मदा परिक्रमा की बसें आना शुरू हो गई है। सोमवार सुबह करीब चार बस से 230 से ज्यादा नर्मदा परिक्रमा यात्री आए। विभिन्न स्थानों से यात्री बसों के माध्यम से नर्मदा परिक्रमा करते हुए बड़वानी के समीप राजघाट रोड स्थित पुराने फिल्टर प्लांट के पास बैकवॉटर किनारे पहुंच रहे हैं। सरदार सरोवर बांध के बैक वाटर के कारण परिक्रमावासी राजघाट तक नहीं जा पा रहे हैं। इसके चलते बैकवॉटर किनारे ही नर्मदा स्नान कर पूजन-अर्चन कर रहे हैं। नर्मदा समिति द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बैकवाटर किनारे शेड लगाया गया है। ताकि यात्री शेड में बैठकर पूजन कर सके। इसके अलावा समिति की ओर से चाय और ठंडे पानी की सेवा दी जा रही है। साथ ही लोगों से नर्मदा में निर्माल्य, पूजन सामग्री और पॉलीथिन, नारियल की नरेटी नहीं फेंकने का अनुरोध किया जा रहा है। परिक्रमावासियों के लिए शेड सहित संतों के रुकने के लिए बन रहा भवन नगर पालिका ने राजघाट रोड पर पुराने फिल्टर प्लांट की जगह का बेहतर उपयोग करते हुए नर्मदा परिक्रमावासियों की सुविधा के लिए नर्मदा भवन का निर्माण करा रही है। परिक्रमावासियों के लिए शेड सहित संतों के रुकने के लिए विशेष कक्ष बना रहे हैं। अब तक निर्माण की कुर्सी हाइट तैयार हो चुकी है। सोमवार सुबह नपा सीएमओ कुशलसिंह डोडवे, राजस्व प्रभारी रामकरण डावर, इंजीनियर ऋतुराज साकले उक्त जगह निरीक्षण करने पहुंचे थे।

बड़वानी में नर्मदा बैकवाटर किनारे पहुंचे नर्मदा परिक्रमावासी:चार बसों से पहुंचे 230 श्रद्धालु; नगर समिति के शेड में कर रहे पूजन
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
बड़वानी में नर्मदा परिक्रमा की बसें आना शुरू हो गई है। सोमवार सुबह करीब चार बस से 230 से ज्यादा नर्मदा परिक्रमा यात्री आए। विभिन्न स्थानों से यात्री बसों के माध्यम से नर्मदा परिक्रमा करते हुए बड़वानी के समीप राजघाट रोड स्थित पुराने फिल्टर प्लांट के पास बैकवॉटर किनारे पहुंच रहे हैं। सरदार सरोवर बांध के बैक वाटर के कारण परिक्रमावासी राजघाट तक नहीं जा पा रहे हैं। इसके चलते बैकवॉटर किनारे ही नर्मदा स्नान कर पूजन-अर्चन कर रहे हैं। नर्मदा समिति द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बैकवाटर किनारे शेड लगाया गया है। ताकि यात्री शेड में बैठकर पूजन कर सके। इसके अलावा समिति की ओर से चाय और ठंडे पानी की सेवा दी जा रही है। साथ ही लोगों से नर्मदा में निर्माल्य, पूजन सामग्री और पॉलीथिन, नारियल की नरेटी नहीं फेंकने का अनुरोध किया जा रहा है। परिक्रमावासियों के लिए शेड सहित संतों के रुकने के लिए बन रहा भवन नगर पालिका ने राजघाट रोड पर पुराने फिल्टर प्लांट की जगह का बेहतर उपयोग करते हुए नर्मदा परिक्रमावासियों की सुविधा के लिए नर्मदा भवन का निर्माण करा रही है। परिक्रमावासियों के लिए शेड सहित संतों के रुकने के लिए विशेष कक्ष बना रहे हैं। अब तक निर्माण की कुर्सी हाइट तैयार हो चुकी है। सोमवार सुबह नपा सीएमओ कुशलसिंह डोडवे, राजस्व प्रभारी रामकरण डावर, इंजीनियर ऋतुराज साकले उक्त जगह निरीक्षण करने पहुंचे थे।