ग्वालियर में CA के ऑफिस में चोरी:एक ही रात में दो बार घुसा चोर, कैश, चांदी की मूर्ति, कंप्यूटर-लैपटॉप ले गया
ग्वालियर में CA के ऑफिस में चोरी:एक ही रात में दो बार घुसा चोर, कैश, चांदी की मूर्ति, कंप्यूटर-लैपटॉप ले गया
ग्वालियर में चोर गिरोह ने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के ऑफिस को निशाना बनाया। चोर के एक ही रात में दो बार ऑफिस में घुसने के फुटेज सामने आए हैं। आरोपी मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात चेतकपुरी स्थित CA के दफ्तर से 50 हजार रुपए कैश, चांदी की मूर्ति, तीन कंप्यूटर, एक लैपटॉप सहित करीब 3 लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गया है। वारदात का पता बुधवार को उस समय लगा जब चार्टर्ड अकाउंटेंट का स्टाफ ऑफिस पहुंचा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्पॉट पर पहुंची है। पुलिस ने जब दफ्तर की बिल्डिंग में लगे CCTV कैमरे खंगाले तो उसमें एक चोर नजर आ रहा है। चोर इतना बेखौफ है कि उसने अपना चेहरा भी नहीं ढका है। दो बार वह फुटेज में दिखा है। एक रात 12.30 बजे और दूसरा सुबह करीब 3.45 बजे। पुलिस इसी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है। यह है मामला
शहर के जनकगंज में ढोली बुआ के पुल के पास रहने वाले रितेश पुत्र नरेन्द्र कुमार मंगल CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट) हैं। झांसी रोड चेतकपुरी में डी-1 कनॉव विला के फर्स्ट फ्लोर पर उनका ऑफिस है। बुधवार सुबह जब कर्मचारी पहुंचे तो ऑफिस में चोरी का पता लगा। सूचना मिलते ही रितेश मंगल तत्काल ऑफिस पहुंचे तो देखा कि पूरा ऑफिस बिखरा पड़ा है। मामले की सूचना तत्काल झांसी रोड थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने कुछ फिंगर प्रिंट उठाए हैं।
कंप्यूटर, लैपटॉप LED चोरी
चोर अलमारी में रखे 50 हजार रुपए, चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, चांदी के कुछ सिक्कों के अलावा तीन कंप्यूटर, एक लैपटॉप, LED TV सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गया। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई जा रही है।
CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर, दो बार आया
पुलिस ने जब वहां पर लगे CCTV कैमरे खंगाले तो उसमें एक चोर नजर आया। वह रात में दो बार आया है। पहली बार चोरी करने के लिए वह रात 12.30 बजे CCTV कैमरे की फुटेज में आता दिख रहा है। चोरी का माल एक बार में नहीं ले जा पाया तो आधी रात के बाद 3.45 बजे फिर आया और बाकी माल समेट कर ले गया।
इस मामले में झांसी रोड थाना पुलिस का कहना है कि- सीए के ऑफिस में चोरी करने वाले की तलाश में फुटेज के आधार की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
ग्वालियर में चोर गिरोह ने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के ऑफिस को निशाना बनाया। चोर के एक ही रात में दो बार ऑफिस में घुसने के फुटेज सामने आए हैं। आरोपी मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात चेतकपुरी स्थित CA के दफ्तर से 50 हजार रुपए कैश, चांदी की मूर्ति, तीन कंप्यूटर, एक लैपटॉप सहित करीब 3 लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गया है। वारदात का पता बुधवार को उस समय लगा जब चार्टर्ड अकाउंटेंट का स्टाफ ऑफिस पहुंचा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्पॉट पर पहुंची है। पुलिस ने जब दफ्तर की बिल्डिंग में लगे CCTV कैमरे खंगाले तो उसमें एक चोर नजर आ रहा है। चोर इतना बेखौफ है कि उसने अपना चेहरा भी नहीं ढका है। दो बार वह फुटेज में दिखा है। एक रात 12.30 बजे और दूसरा सुबह करीब 3.45 बजे। पुलिस इसी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है। यह है मामला
शहर के जनकगंज में ढोली बुआ के पुल के पास रहने वाले रितेश पुत्र नरेन्द्र कुमार मंगल CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट) हैं। झांसी रोड चेतकपुरी में डी-1 कनॉव विला के फर्स्ट फ्लोर पर उनका ऑफिस है। बुधवार सुबह जब कर्मचारी पहुंचे तो ऑफिस में चोरी का पता लगा। सूचना मिलते ही रितेश मंगल तत्काल ऑफिस पहुंचे तो देखा कि पूरा ऑफिस बिखरा पड़ा है। मामले की सूचना तत्काल झांसी रोड थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने कुछ फिंगर प्रिंट उठाए हैं।
कंप्यूटर, लैपटॉप LED चोरी
चोर अलमारी में रखे 50 हजार रुपए, चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, चांदी के कुछ सिक्कों के अलावा तीन कंप्यूटर, एक लैपटॉप, LED TV सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गया। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई जा रही है।
CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर, दो बार आया
पुलिस ने जब वहां पर लगे CCTV कैमरे खंगाले तो उसमें एक चोर नजर आया। वह रात में दो बार आया है। पहली बार चोरी करने के लिए वह रात 12.30 बजे CCTV कैमरे की फुटेज में आता दिख रहा है। चोरी का माल एक बार में नहीं ले जा पाया तो आधी रात के बाद 3.45 बजे फिर आया और बाकी माल समेट कर ले गया।
इस मामले में झांसी रोड थाना पुलिस का कहना है कि- सीए के ऑफिस में चोरी करने वाले की तलाश में फुटेज के आधार की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।