डिंडौरी में जंगली हाथियों का उत्पात जारी:चौथे दिन ग्रामीणों के घर किए क्षतिग्रस्त, फसलें की चौपट; वन विभाग का अमला कर रहा निगरानी

डिंडौरी में शनिवार की देर रात पश्चिम करंजिया वन परिक्षेत्र के अमहा दादर गांव में छत्तीसगढ़ के जंगलों से आए हाथियों के दल ने चौथे दिन उत्पात मचाया। तीन ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त किया। वहीं दर्जनों किसानों की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग के अधिकारी सर्वे कराकर मुआवजा देने की बात कह रहे हैं। वन विभाग की अपील कच्चे घरों में न रहे ग्रामीण, हाथियों को देखने न निकले पश्चिम करंजिया वन परिक्षेत्र की रेंजर प्राची मिश्रा ने बताया कि चार हाथियों का दल बोयरहा कक्ष क्रमांक 392 में मूवमेंट है। शनिवार को अमहा दादर गांव में संत कुमार, जय सिंह और लामिया बाई के घरों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है। इन किसानों की फसलों को हुई क्षति केंद्रा बहरा गांव में 9 किसान चैतू सिंह, पड़ा सिंह, राम प्रसाद, फूल सिंह, चैन सिंह, सुखन बाई, मचगार सिंह, मोहतू सिंह, कुंजन सिंह सहित अन्य किसानों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। पंचनामा बनाकर सर्वे के लिए पटवारी को दिया गया है। सर्वे रिपोर्ट के बाद मुआवजा दिया जाएगा। वन विभाग की टीम लगातार हाथियों के दल के मूवमेंट की निगरानी की जा रही है। इन में किया अलर्ट जारी दोमुंहानी, इमली टोला, केंद्रा बहरा, बोयरहा, हड़सती गांव में अलर्ट जारी किया गया है। लगातार वन विभाग की टीम के द्वारा लाउडस्पीकर से भी ग्रामीणों को कच्चे मकान में न रहने की सलाह दी जा रही है। वे पक्के मकानों में भले पड़ोसियों के मकान में आकर रहे।ये मुनादी भी कराई जा रही है।ताकि जान मॉल का नुकसान न हो।

डिंडौरी में जंगली हाथियों का उत्पात जारी:चौथे दिन ग्रामीणों के घर किए क्षतिग्रस्त, फसलें की चौपट; वन विभाग का अमला कर रहा निगरानी
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
डिंडौरी में शनिवार की देर रात पश्चिम करंजिया वन परिक्षेत्र के अमहा दादर गांव में छत्तीसगढ़ के जंगलों से आए हाथियों के दल ने चौथे दिन उत्पात मचाया। तीन ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त किया। वहीं दर्जनों किसानों की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग के अधिकारी सर्वे कराकर मुआवजा देने की बात कह रहे हैं। वन विभाग की अपील कच्चे घरों में न रहे ग्रामीण, हाथियों को देखने न निकले पश्चिम करंजिया वन परिक्षेत्र की रेंजर प्राची मिश्रा ने बताया कि चार हाथियों का दल बोयरहा कक्ष क्रमांक 392 में मूवमेंट है। शनिवार को अमहा दादर गांव में संत कुमार, जय सिंह और लामिया बाई के घरों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है। इन किसानों की फसलों को हुई क्षति केंद्रा बहरा गांव में 9 किसान चैतू सिंह, पड़ा सिंह, राम प्रसाद, फूल सिंह, चैन सिंह, सुखन बाई, मचगार सिंह, मोहतू सिंह, कुंजन सिंह सहित अन्य किसानों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। पंचनामा बनाकर सर्वे के लिए पटवारी को दिया गया है। सर्वे रिपोर्ट के बाद मुआवजा दिया जाएगा। वन विभाग की टीम लगातार हाथियों के दल के मूवमेंट की निगरानी की जा रही है। इन में किया अलर्ट जारी दोमुंहानी, इमली टोला, केंद्रा बहरा, बोयरहा, हड़सती गांव में अलर्ट जारी किया गया है। लगातार वन विभाग की टीम के द्वारा लाउडस्पीकर से भी ग्रामीणों को कच्चे मकान में न रहने की सलाह दी जा रही है। वे पक्के मकानों में भले पड़ोसियों के मकान में आकर रहे।ये मुनादी भी कराई जा रही है।ताकि जान मॉल का नुकसान न हो।