बुरहानपुर के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की मांग:ताप्ती सेवा समिति ने नगर निगम आयुक्त के नाम सौंपा ज्ञापन
Burhanpur

बुरहानपुर की ताप्ती सेवा समिति ने ठंड को देखते हुए नगर निगम से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने की मांग की है। इसे लेकर सोमवार शाम को नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव के नाम संबोधित वित्त शैलेष गुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया। इसे लेकर उपायुक्त वित्त ने कहा- आयुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन मिला है, जिसमें अलाव की मांग की गई है। अफसरों से चर्चा कर उचित कार्रवाई करेंगे। मौसम हो रहा बदलाव, पहले से व्यवस्था करें ताप्ती सेवा समिति अध्यक्ष सरिता भगत ने कहा- धीरे धीरे ठंड बढ़ रही है, इसलिए समिति की ओर से यह मांग रखी गई है। सुबह के समय कोहरा छा रहा है। रात में भी ठंड बढ़ रही है। कमल टॉकिज, गांधी चौक, प्रकाश टॉकिज चौराहा, शवनारा चौराहा, पुष्पक बस स्टैंड, सागर टॉवर चौराहा, रेलवे स्टेशन आदि पर अलावा जलाने की व्यवस्था करने की मांग की गई। इस दौरान उपाध्यक्ष मंसूर सेवक, अता उल्ला खान, सचिव धर्मेंद्र सोनी, प्रेमलता साकले, विजय राठौड़, देवदास राठौड़, जय गंगराड़े आदि मौजूद थे।