तीन पुलिसकर्मियों ने दुकानदार को डंडों से पीटा:छतरपुर में देर रात दुकान बंद कराने पर विवाद; युवक बोला- सामान भी तोड़ा
तीन पुलिसकर्मियों ने दुकानदार को डंडों से पीटा:छतरपुर में देर रात दुकान बंद कराने पर विवाद; युवक बोला- सामान भी तोड़ा
छतरपुर में बुधवार रात पुलिसकर्मिर्यों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी। सिटी कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड पर रात करीब 11 बजे पुलिसकर्मियों ने दुकानदार से दुकान बंद करने को कहा। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। पुलिस के अनुसार, इस दौरान दुकानदार ने एक पुलिसकर्मी को धक्का दे दिया, इससे वह गिर गया। इसके बाद तीन पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। उन्होंने दुकानदार को पकड़कर सड़क पर डंडों से पीटा। यह मारपीट करीब 10 मिनट तक चली। आसपास के लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में तीन पुलिसकर्मी दुकानदार को गाली-गलौज करते हुए पीट रहे हैं। दुकानदार पुलिस से गिड़गिड़ाता दिख रहा है। दुकानदार का आरोप- पुलिसकर्मियों ने सामान तोड़कर मारपीट की दुकानदार अभिषेक चौरसिया ने आरोप लगाया कि बुधवार रात करीब 10:50 बजे वह दुकान बंद कर रहा था, तभी तीन पुलिसकर्मी आए। उन्होंने पहले दुकान का सामान तोड़ा। फिर उसे पीटना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मी कह रहे थे कि, दुकान क्यों खोल कर रखी है। टीआई बोले- समझाइश के बाद छोड़ा मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि घटना के बाद दुकानदार को समझाने के लिए थाने लाया गया था। समझाइश के बाद उसे छोड़ दिया गया। बुंदेलखंड महोत्सव के तहत सख्त सुरक्षा व्यवस्था बता दें कि, बागेश्वर धाम में चल रहे बुंदेलखंड महोत्सव के तहत जिले में सख्त सुरक्षा व्यवस्था है। यहां 19 से 26 फरवरी तक 251 कन्याओं का विवाह कार्यक्रम चल रहा है। 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। वहीं 26 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कन्याओं को आशीर्वाद देंगी।
छतरपुर में बुधवार रात पुलिसकर्मिर्यों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी। सिटी कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड पर रात करीब 11 बजे पुलिसकर्मियों ने दुकानदार से दुकान बंद करने को कहा। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। पुलिस के अनुसार, इस दौरान दुकानदार ने एक पुलिसकर्मी को धक्का दे दिया, इससे वह गिर गया। इसके बाद तीन पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। उन्होंने दुकानदार को पकड़कर सड़क पर डंडों से पीटा। यह मारपीट करीब 10 मिनट तक चली। आसपास के लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में तीन पुलिसकर्मी दुकानदार को गाली-गलौज करते हुए पीट रहे हैं। दुकानदार पुलिस से गिड़गिड़ाता दिख रहा है। दुकानदार का आरोप- पुलिसकर्मियों ने सामान तोड़कर मारपीट की दुकानदार अभिषेक चौरसिया ने आरोप लगाया कि बुधवार रात करीब 10:50 बजे वह दुकान बंद कर रहा था, तभी तीन पुलिसकर्मी आए। उन्होंने पहले दुकान का सामान तोड़ा। फिर उसे पीटना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मी कह रहे थे कि, दुकान क्यों खोल कर रखी है। टीआई बोले- समझाइश के बाद छोड़ा मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि घटना के बाद दुकानदार को समझाने के लिए थाने लाया गया था। समझाइश के बाद उसे छोड़ दिया गया। बुंदेलखंड महोत्सव के तहत सख्त सुरक्षा व्यवस्था बता दें कि, बागेश्वर धाम में चल रहे बुंदेलखंड महोत्सव के तहत जिले में सख्त सुरक्षा व्यवस्था है। यहां 19 से 26 फरवरी तक 251 कन्याओं का विवाह कार्यक्रम चल रहा है। 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। वहीं 26 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कन्याओं को आशीर्वाद देंगी।