निवाड़ी के आजादपुरा के मोड़ पर दिखा मगरमच्छ:सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, सातार नदी से निकल कर रहवासी क्षेत्र में पहुंचा

निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील के आजादपुरा के मोड़ पर सोमवार रात लोगों को मगरमच्छ दिखने के बाद दशहत का माहौल है। लोगों ने मगरमच्छ का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लोगों का अनुमान है कि यह मगरमच्छ सातार नदी से निकल कर कुछ ही दूरी पर बने रहवासी क्षेत्र में किसी शिकार करने आया तलाश में आया था। वायरल वीडियो में आजादपुरा मोड़ मगरमच्छ घुमता दिख रहा है। वाहनों को आता-जाता देख मगरमच्छ वापस खुले मैदान की तरफ चला गया। जहां पर मगरमच्छ दिखा उसी के पास में सातार नदी भी है और ऐसा अनुमान है कि मगरमच्छ शिकार की तलाश में आया था, लेकिन मुख्य मार्ग पर बड़े-बड़े वाहनों को आता देख वह वापस खेत की तरफ चला गया।

निवाड़ी के आजादपुरा के मोड़ पर दिखा मगरमच्छ:सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, सातार नदी से निकल कर रहवासी क्षेत्र में पहुंचा
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील के आजादपुरा के मोड़ पर सोमवार रात लोगों को मगरमच्छ दिखने के बाद दशहत का माहौल है। लोगों ने मगरमच्छ का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लोगों का अनुमान है कि यह मगरमच्छ सातार नदी से निकल कर कुछ ही दूरी पर बने रहवासी क्षेत्र में किसी शिकार करने आया तलाश में आया था। वायरल वीडियो में आजादपुरा मोड़ मगरमच्छ घुमता दिख रहा है। वाहनों को आता-जाता देख मगरमच्छ वापस खुले मैदान की तरफ चला गया। जहां पर मगरमच्छ दिखा उसी के पास में सातार नदी भी है और ऐसा अनुमान है कि मगरमच्छ शिकार की तलाश में आया था, लेकिन मुख्य मार्ग पर बड़े-बड़े वाहनों को आता देख वह वापस खेत की तरफ चला गया।