छतरपुर में मधुमक्खियों के हमले से एक की मौत:5 लोग घायल; लवकुशनगर में हवन के धुएं से भड़की, राजनगर में किसान पर हमला
Chhatarpur

छतरपुर में बुधवार को दो अलग-अलग मामलों में मधुमक्खियों के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए। जिले के लवकुशनगर के पास हो रहे हवन के धुएं से भड़कीं मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था। वहीं राजनगर क्षेत्र में खेत में काम कर रहे किसान पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर घायल हो गए। घायलों का इलाज जारी है। हवन के दौरान मधुमक्खियां का हमला, एक की मौत जानकारी के अनुसार, बुधवार को दोपहर में लवकुशनगर से 5 किलोमीटर दूर स्थित श्याम के खोड़ा गांव में अंतरराष्ट्रीय मौन साधना केंद्र की ओर से वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया था। गांव के बाबूलाल राजपूत हर साल देव स्थान पर अंतरराष्ट्रीय मौन साधना के वार्षिक उत्सव आयोजित करते हैं। इसी को लेकर बुधवार को शांति हवन और यज्ञ का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान हवन से उठे धुंए से पास के पेड़ पर बैठी मधुमक्खियां भड़क गई, उन्होंने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। घटना में केंद्र संचालक महोबा के सुनील वियोगी (65) गंभीर रूप घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए लवकुश नगर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना में गांव के ही राकेश राजपूत सहित तीन अन्य लोग भी घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। लोगों की जान बचाने डटे रहे मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मधुमक्खी के हमले के दौरान सुनील वियोगी ने सबकी जान बचाई। घटना के दौरान उन्होंने कहा था कि किसी भी भक्ति को कष्ट ना हो, चाहे मेरी मौत हो जाए। इस दौरान वह मधुमक्खियों की चपेट में आ गए। डॉक्टर ने की मौत की पुष्टि लवकुश नगर अस्पताल के डॉक्टर एसपी शाक्यवार ने बताया कि मधुमक्खियां के काटने की वजह से उनकी मौत हुई है। वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। बंदरों ने हिलाई पेड़ की टहनी, भड़की मधुमक्खियों ने किसान पर किया हमला वहीं दूसरी घटना में जिले के राजनगर क्षेत्र में बंदरों की शरारत से भड़की मधुमक्खियों ने एक किसान पर हमला कर दिया। बुधवार शाम को नादौरा गांव निवासी रमेश अनुरागी (35) अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान कुछ बंदरों ने पास के पेड़ को हिलाया, इससे वहां मौजूद मधुमक्खियों का छत्ता हिल गया। इससे उत्तेजित मधुमक्खियों ने रमेश पर हमला कर दिया। मधुमक्खियां पूरे एक घंटे तक उनके शरीर से चिपकी रहीं, स्थिति इतनी भयावह थी कि कोई भी व्यक्ति उन्हें बचाने के लिए आगे नहीं आ सका। एक घंटे बाद जब मधुमक्खियां हटीं, तब रमेश को बाइक से राजनगर अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर जिला अस्पताल के डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि रमेश को मधुमक्खियों के काटने के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है। खेत मालिक राजा अवस्थी ने बताया कि रमेश उनके खेत में बटाई पर काम करते हैं। रमेश की बहन ने बताया कि उनके भाई को अचानक मधुमक्खियों ने काट लिया। फिलहाल जिला अस्पताल में उनका इलाज जारी है।