पुलिस ने श्मशान से उठाया शव, पीएम के लिए भेजा:बालगढ़ क्षेत्र में अज्ञात कारण से हुई मौत; परिजन कर रहे थे अंतिम संस्कार
Balgarh area

देवास में शनिवार को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान लाए एक शव को पुलिस ने जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। किसी ने पुलिस से उसकी संदिग्ध मौत होने की शिकायत की थी। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के मुताबिक चूना खदान बालगढ़ क्षेत्र निवासी भगवान चौहान (58) की शुक्रवार रात को अज्ञात कारणों से मौत हो गई थी। इसके बाद परिजन बिना पोस्टमॉर्टम करवाए शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे। इसी के चलते पुलिस ने संदेश के आधार शव को बरामद किया था। पीएम के बाद ही शख्स की मौत का कारण पता चलेगा। परिजनों ने बताया कि भगवान चौहान हम्माली का कार्य करते थे। उन्हें अचानक हिचकी आई और वह बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां से उन्हें इंदौर रेफर किया गया। इसके बाद इंदौर के एमवाय अस्पताल में डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जहां से वह शव को बिना पीएम कराए ही घर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।