मऊगंज के डिहिया गांव मिला युवक का शव:परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

Dead body of youth found in Dihiya village of Mauganj

मऊगंज के डिहिया गांव मिला युवक का शव:परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले डिहिया गांव में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों को सड़क के किनारे बनी मुरम की खदान में एक लाश मिली है। जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। वहीं परिजनों ने हत्या की आंशका जताई है। युवक की पहचान लाल बहादुर साकेत पिता गरुड़ साकेत उम्र 45 वर्ष निवासी डिहिया के रूप में की गई है। पुलिस पंचनामा के उपरांत शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी लाई। भाई ने जताई हत्या की आशंका मृतक के भाई संतोष साकेत ने बताया कि हमारे भाई बुधवार की शाम 8.30 बजे घर से गांव के ही एक पड़ोसी रामौतार की साइकिल लेकर घर से निकले थे। जिनकी आज लाश मिली है। साइकिल वाले व्यक्ति रामौतार से पूछा गया है कि आपकी साइकिल लेकर गए थे। उन्होंने कहा कि साइकिल मैंने उसी दिन ले ली थी। साइकिल उन्हें कब मिली, कहां से मिली यह संदेह का विषय है। मुझे हत्या की आशंका हो रही है। जांच कराई जाए। जांच अधिकारी तीरथ साकेत ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जानकारी प्राप्त हुई थी कि डिहिया गांव के पास सड़क के किनारे मुरम की खदान में एक तैरती मिली है। घटनास्थल पर पहुंच कर स्थल पंचनामा के उपरांत शव को नईगढ़ी लाया गया है। परिजनों के समक्ष जांच और पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।