खंडहर मकान में मिले नंदी गौवंश के 2 शव:25 दिनों से भूखा प्यासा रखा था, पशुक्रूरता का मामला दर्ज
Nandi cows found in ruined house

शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के छोटी डामरौन गांव में एक खंडहर में तब्दील मकान के कमरे में दो नंदी गौवंश मृत अवस्था में मिले हैं। उन्हें कैद करके भूखा-प्यासा रखा गया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे गौ सेवक ने दरवाजा तोड़ कर उन्हें बाहर निकलवाया। बाद में दोनों नंदियों को दफनाया गया। गौ सेवक ने इसकी शिकायत दिनारा थाने में दर्ज कराई हैं। जानकारी के अनुसार दिनारा कस्बे के रहने वाले गौ सेवक कल्लू महाराज ने बताया कि उन्हें 8 किलोमीटर दूर छोटी डामरौन गांव के एक खंडर के कमरे से बदबू आने की सूचना मिली थी। बताया गया था कि खेतों में फसलों के नुकसान करने वाले गौवंश को खंडर में छोड़ देते थे। सूचना के बाद शुक्रवार की शाम को वो उस गांव के खंडर पर पहुंचे थे। यहां एक बंद कमरे से तीव्र दुर्घन्ध आ रही थी। कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो उसमें दो नंदी मृत अवस्था में पड़े थे। उनमें कीड़े पढ़ चुके थे। उन्हें करीब 25 दिन से कैद करके रखा गया था। जिन अज्ञात ग्रामीणों के ने गौवंश के साथ ऐसा किया है, उनके खिलाफ शनिवार को दिनारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।