ओवरस्पीड डंपरों पर कार्रवाई की मांग:ब्लॉक कांग्रेस ने दिया धरना, जिलाध्यक्ष बोले- वाहन मालिकों पर हो करवाई
overspeed dumpers

खरगोन के बेडिया क्षेत्र में अवैध रेत और राखड़ के ओवरलोड डंपरों से लगातार हो रहे हादसों के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस ने बुधवार को प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि नाइक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास धरना दिया और स्थानीय विधायक व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम और पुलिस प्रशासन को मांग पत्र सौंपा, जिसमें ओवरलोड और ओवरस्पीड डंपरों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। जिलाध्यक्ष नाइक ने बताया कि क्षेत्र में एनटीपीसी के ओवरलोड वाहनों के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में बड़गांव में हुए हादसे सहित कई घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि अब तक की गई कार्रवाई केवल वाहन चालकों तक सीमित रही है, जबकि वाहन मालिकों को कोई सजा नहीं मिली है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर प्रशासन ठोस कार्रवाई नहीं करता है, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।