अंतरराज्यीय डकैत गिरोह का आरोपी गिरफ्तार

माल खपाने वाला एजेंट भी चढ़ा दुर्ग पुलिस के हत्थे जून में पति-पत्नी को बंधक बनाकर की थी लाखों की डकैती छत्तीसगढ़ संवाददाता भिलाई नगर, 29 सितंबर। मध्यप्रदेश से बस बदल कर धार से इंदौर, हैदराबाद, रायपुर और फिर दुर्ग तक आए डकैतों ने दुर्ग हाईवे रोड से ऑटो का उपयोग कर डकैती की और हाईवे से ट्रक से लिफ्ट मांगकर नागपुर भाग गए थे। ज्ञात हो कि इस मामले के खुलासे में त्रिनयन एप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने साढ़े 5 सौ से भी अधिक सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले, पतासाजी के दौरान हजार से भी अधिक मोबाईल नंबरों का विश्लेषण किया। तरीका वारदात आपराधिक भील गिरोह मध्यप्रदेश का होने से धार झाबुआ में पतासाजी के लिए कैंप भी किया। घटना के मुख्य आरोपी सहित दो आरोपी धार से गिरफ्तार हुए और शेष फरार आरोपियों की पतासाजी दुर्ग पुलिस कर रही है। डकैती के सोने-चांदी का सौदागर पीपलदल्या धार निवासी भूरसिंह चौहान भी गिरफ्तार किया गया है, जिसने अलग-अलग तारीख पर 165 ग्राम सोने चांदी के जेवरात खरीदे थे। वह प्रति 12 ग्राम को 52,000 रूपये में चुकारा करता था और खरीदी का 5000 कमीशन काट कर आरोपियों को देता था। एजेंट भूरसिंह चौहान का पुलिस रिमांड लेकर माल बरामदगी हेतु दुर्ग पुलिस धार रवाना हो रही है। गौरतलब हो कि डकैतों के गांव में आरोपियों को पकडऩे में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है। आरोपियों ने दुर्ग रसमड़ा के अतिरिक्त एनएसपीसीएल कालोनी रूआंबांधा दुर्ग एवं खम्हारडीह क्षेत्र रायपुर व पूर्व में कटघोरा, कोरवा में भी नकबजनी व डकैती की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी भंगु डावर निवासी नरवाली थाना टांडा जिला-धार मध्यप्रदेश से एक सोने की चेन, एक सोने की लॉकेट, एक सोने की मंगलसूत्र, एक सोने की अंगूठी, भूरसिंह चौहान ग्राम पीपलदल्या थाना टांडा मध्यप्रदेश जिला धार से नगदी 5200 रूपये, एक सोने की नेकलेस कीमत करीबन 3 लाख 20 हजार रूपये एवं अन्य जेवरात की बरामदगी हेतु पुलिस रिमांड ली गई है। अब टीम धार जाकर माल बरामद करेगी। विदित हो कि दिलीप मिश्रा गनियारी रोड दिलीप टिंबर रसमड़ा चौकी अंजोरा द्वारा 8 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7-8 की दरमियानी रात्रि टिंबर में अज्ञात पांच नकाबपोश ने घर का दरवाजा तोडक़र उसकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दे उनके हाथ पैर बांधकर आलमारी तोड़ उसमें रखे करीबन 35 तोला सोने के जेवरात सोने व नगदी 26 हजार रूपये तथा तीन नग घड़ी लूटकर ले भागे हैं। पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला ने स्वयं घटना स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और आरोपियों की शीघ्र पतासाजी करने के निर्देश दिए थे। एक विशेष टीम गठित कर आरोपी पता तलाश हेतु लगाई गई थी। घटना का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया, घटना स्थल व घटना स्थल के आने जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया, जिसमें घटना को घटित करने पांच आरोपियों के फुटेज प्राप्त हुए, जिसके आधार पर आरोपियों के आने जाने के मार्गों रूकने के संभावित स्थानों की तकरीबन पांच सौ से अधिक सीसीटीव्ही कैमरों का अवलोकन किया गया। सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज व तरीका वारदात के आधार पर आरोपियों की पहचान आपराधिक भील गिरोह धार झाबुआ के रूप में सुनिश्चित हुई, किंतु स्पष्ट पहचान नामजद न होने से एक विशेष टीम गठित कर डीएसपी क्राईम के नेतृत्व में धार झाबुआ क्षेत्र में लगातार 22 दिनों तक कैंप कर सीसीटीवी कैमरे फुटेज के आधार पर लगातार पहचान के प्रयास किए जाने के फलस्वरूप मुख्य आरोपी की पहचान भंगू डावर निवासी नरवानी थाना टांडा जिला धार मध्यप्रदेश के रूप में हुई। जहां थाना टांडा एवं टीम के द्वारा घेराबंदी कर लगातार कई प्रयासों के बाद अंतत: भंगू डावर निवासी नरवाली को पकडऩे में सफलता मिली। भंगू डावर से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी दिलीप, गणपत, भाया, अनिल राठौर, अनिल बघेल के साथ मिलकर ग्राम रसमड़ा में डकैती एवं एनएसपीसीएल रूआंबांधा, खम्हारडीह क्षेत्र रायपुर मे चोरी करना स्वीकार किया। अन्य आरोपियों को पकडऩे का काफी प्रयास किया गया, जो सकुनत से फरार मिले। डकैती एवं चोरी से मिले माल को भूरसिंह उर्फ भूरिया ग्राम पीपलदल्या थाना टांडा जिला धार को बेचना बताए जाने पर टीम के द्वारा तत्काल पतासाजी कर भूरसिंह उर्फ भूरिया को थाना टांडा क्षेत्र में पकड़ा गया। जिसके द्वारा माल मशरूका को अपने स्थानीय सोना चांदी के व्यापारी जैन के पास बेचना बताया, जिसकी तलाश जारी है। इस कार्रवाई में डीएसपी काईम हेमप्रकाश नायक, उनि रामनारायण सिंह ध्रुव, सउनि गुप्तेश्वर, प्रआर प्रदीप सिंह, चंद्रशेखर बंजीर, आर. बालमुकुंद साहू, अश्वनी यदु, आर. बृजमोहन सिहं, ऋषि यादव, सुमन मंडावी म.आर. आरती सिंह की अहम भूमिका रही।

अंतरराज्यीय डकैत गिरोह का आरोपी गिरफ्तार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

माल खपाने वाला एजेंट भी चढ़ा दुर्ग पुलिस के हत्थे जून में पति-पत्नी को बंधक बनाकर की थी लाखों की डकैती छत्तीसगढ़ संवाददाता भिलाई नगर, 29 सितंबर। मध्यप्रदेश से बस बदल कर धार से इंदौर, हैदराबाद, रायपुर और फिर दुर्ग तक आए डकैतों ने दुर्ग हाईवे रोड से ऑटो का उपयोग कर डकैती की और हाईवे से ट्रक से लिफ्ट मांगकर नागपुर भाग गए थे। ज्ञात हो कि इस मामले के खुलासे में त्रिनयन एप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने साढ़े 5 सौ से भी अधिक सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले, पतासाजी के दौरान हजार से भी अधिक मोबाईल नंबरों का विश्लेषण किया। तरीका वारदात आपराधिक भील गिरोह मध्यप्रदेश का होने से धार झाबुआ में पतासाजी के लिए कैंप भी किया। घटना के मुख्य आरोपी सहित दो आरोपी धार से गिरफ्तार हुए और शेष फरार आरोपियों की पतासाजी दुर्ग पुलिस कर रही है। डकैती के सोने-चांदी का सौदागर पीपलदल्या धार निवासी भूरसिंह चौहान भी गिरफ्तार किया गया है, जिसने अलग-अलग तारीख पर 165 ग्राम सोने चांदी के जेवरात खरीदे थे। वह प्रति 12 ग्राम को 52,000 रूपये में चुकारा करता था और खरीदी का 5000 कमीशन काट कर आरोपियों को देता था। एजेंट भूरसिंह चौहान का पुलिस रिमांड लेकर माल बरामदगी हेतु दुर्ग पुलिस धार रवाना हो रही है। गौरतलब हो कि डकैतों के गांव में आरोपियों को पकडऩे में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है। आरोपियों ने दुर्ग रसमड़ा के अतिरिक्त एनएसपीसीएल कालोनी रूआंबांधा दुर्ग एवं खम्हारडीह क्षेत्र रायपुर व पूर्व में कटघोरा, कोरवा में भी नकबजनी व डकैती की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी भंगु डावर निवासी नरवाली थाना टांडा जिला-धार मध्यप्रदेश से एक सोने की चेन, एक सोने की लॉकेट, एक सोने की मंगलसूत्र, एक सोने की अंगूठी, भूरसिंह चौहान ग्राम पीपलदल्या थाना टांडा मध्यप्रदेश जिला धार से नगदी 5200 रूपये, एक सोने की नेकलेस कीमत करीबन 3 लाख 20 हजार रूपये एवं अन्य जेवरात की बरामदगी हेतु पुलिस रिमांड ली गई है। अब टीम धार जाकर माल बरामद करेगी। विदित हो कि दिलीप मिश्रा गनियारी रोड दिलीप टिंबर रसमड़ा चौकी अंजोरा द्वारा 8 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7-8 की दरमियानी रात्रि टिंबर में अज्ञात पांच नकाबपोश ने घर का दरवाजा तोडक़र उसकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दे उनके हाथ पैर बांधकर आलमारी तोड़ उसमें रखे करीबन 35 तोला सोने के जेवरात सोने व नगदी 26 हजार रूपये तथा तीन नग घड़ी लूटकर ले भागे हैं। पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला ने स्वयं घटना स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और आरोपियों की शीघ्र पतासाजी करने के निर्देश दिए थे। एक विशेष टीम गठित कर आरोपी पता तलाश हेतु लगाई गई थी। घटना का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया, घटना स्थल व घटना स्थल के आने जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया, जिसमें घटना को घटित करने पांच आरोपियों के फुटेज प्राप्त हुए, जिसके आधार पर आरोपियों के आने जाने के मार्गों रूकने के संभावित स्थानों की तकरीबन पांच सौ से अधिक सीसीटीव्ही कैमरों का अवलोकन किया गया। सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज व तरीका वारदात के आधार पर आरोपियों की पहचान आपराधिक भील गिरोह धार झाबुआ के रूप में सुनिश्चित हुई, किंतु स्पष्ट पहचान नामजद न होने से एक विशेष टीम गठित कर डीएसपी क्राईम के नेतृत्व में धार झाबुआ क्षेत्र में लगातार 22 दिनों तक कैंप कर सीसीटीवी कैमरे फुटेज के आधार पर लगातार पहचान के प्रयास किए जाने के फलस्वरूप मुख्य आरोपी की पहचान भंगू डावर निवासी नरवानी थाना टांडा जिला धार मध्यप्रदेश के रूप में हुई। जहां थाना टांडा एवं टीम के द्वारा घेराबंदी कर लगातार कई प्रयासों के बाद अंतत: भंगू डावर निवासी नरवाली को पकडऩे में सफलता मिली। भंगू डावर से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी दिलीप, गणपत, भाया, अनिल राठौर, अनिल बघेल के साथ मिलकर ग्राम रसमड़ा में डकैती एवं एनएसपीसीएल रूआंबांधा, खम्हारडीह क्षेत्र रायपुर मे चोरी करना स्वीकार किया। अन्य आरोपियों को पकडऩे का काफी प्रयास किया गया, जो सकुनत से फरार मिले। डकैती एवं चोरी से मिले माल को भूरसिंह उर्फ भूरिया ग्राम पीपलदल्या थाना टांडा जिला धार को बेचना बताए जाने पर टीम के द्वारा तत्काल पतासाजी कर भूरसिंह उर्फ भूरिया को थाना टांडा क्षेत्र में पकड़ा गया। जिसके द्वारा माल मशरूका को अपने स्थानीय सोना चांदी के व्यापारी जैन के पास बेचना बताया, जिसकी तलाश जारी है। इस कार्रवाई में डीएसपी काईम हेमप्रकाश नायक, उनि रामनारायण सिंह ध्रुव, सउनि गुप्तेश्वर, प्रआर प्रदीप सिंह, चंद्रशेखर बंजीर, आर. बालमुकुंद साहू, अश्वनी यदु, आर. बृजमोहन सिहं, ऋषि यादव, सुमन मंडावी म.आर. आरती सिंह की अहम भूमिका रही।