2 सिकलीगर गिरफ्तार, दो दिन का पुलिस रिमांड मिला:5 देशी पिस्टल और हथियार बनाने की सामग्री बरामद
Weapon making material recovered

भीकनगांव पुलिस ने सोमवार को सिगनूर से बमनाला, सेल्दा की तरफ पैदल जा रहे 2 सिकलीगरों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 5 देशी पिस्टल और हथियार बनाने की सामग्री भी मिली। जब्त फायर आर्म्स की कीमत 1 लाख रुपए है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में केस दर्जकर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से इन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। 2 पुलिस टीम ने की कार्रवाई पुलिस कंट्रोल रूम के मुताबिक दो अलग अलग टीम ने कार्रवाई की। बमनाला क्षेत्र में आरोपी कुंदन पिता प्यारसिंह उर्फ बबलू भाटिया (32) निवासी काजलपुरा थाना मेनगांव से थैली में 2 देशी पिस्टल मिली। दूसरी टीम ने सेल्दा के आगे छिपकर पुलिस ने दबिश दी। यहां आरोपी राजेश पिता जगदीश पटवा (35) निवासी सिगनुर थाना गोगांवा से 3 पिस्टल जब्त की। खुद बना रहे थे पिस्टल, सामग्री जब्त आरोपियों ने पूछताछ में फायर आर्म्स खुद निर्माण कर बेचना बताया। उनकी निशानदेही पर सिगनुर से फायर आर्म्स निर्माण के उपकरण ड्रिल मशीन, ग्लाईंडर, हथौडी, आरी पत्ता सहित अन्य सामग्री जब्त किए गए।