छतरपुर सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, साथी घायल:पेशी से लौटते वक्त टैक्सी ने मारी टक्कर, पुलिस ने पिकअप से पहुंचाया अस्पताल
Chhatarpur road accident

छतरपुर में सोमवार देर रात सड़क हादसे में टैक्सी ने बाइक पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी।हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही ओरछा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पिकअप से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अरुण यादव (35) को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र यादव (40) को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार घटना ओरछा थाना क्षेत्र के देवपुर तिगैला के पास हुई। मृतक अरुण यादव गुडो गांव के हरपालपुर का निवासी था। वे अपने मित्र सुरेंद्र यादव (40) के साथ छतरपुर कोर्ट में हरिजन एक्ट के एक मामले की पेशी पर गया था। रात को घर लौटते समय नौगांव से आ रही एक टैक्सी ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। पेशी के बाद घर लौटते वक्त हुआ हादसा मृतक के चचेरे भाई अरविंद यादव ने बताया कि दोनों पेशी के बाद घर लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ। ओरछा थाना प्रभारी दीपक यादव के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और टैक्सी तथा बाइक को जब्त कर लिया गया है। मंगलवार सुबह पंचनामा के बाद मृतक का पोस्टमॉर्टम किया गया।