मौला अली महाकुंभ मेला ट्रेन 17 फरवरी को:प्रदेश व भोपाल के यात्रियों के लिए रेलवे ने 4 नई ट्रेनों की घोषणा की
Maula Ali Mahakumbh Mela

प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित महाकुंभ के लिए रेलवे ने मध्य प्रदेश से कुंभ जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 4 विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, मध्य प्रदेश से लाखों लोग प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। मौला अली - वाराणसी महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन इसके अलावा, गाड़ी संख्या 07088 वाराणसी-मौला अली महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 19 फरवरी को शाम 7:15 बजे वाराणसी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 2:40 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 7:00 बजे मौला अली पहुंचेगी। इन विशेष ट्रेनों के रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में भोंगीर, जंगांव, काजीपेट जंक्शन, जामिकुंटा, पेद्दापल्ली जंक्शन, रामागुंडम, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, चंद्रपुर, नागपुर, बैतूल, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, और प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर रुकेगी। "महाकुंभ के लिए मचिलीपटनम-आजमगढ़ के बीच विशेष ट्रेनें" महाकुंभ के दौरान मचिलीपटनम-आजमगढ़ के बीच भी एक विशेष ट्रेन सेवा शुरू की गई है। इन स्टेशनों पर लेगी हॉल्ट रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में गुदलवल्लेरू, गुदिवाड़ा जंक्शन, विजयवाड़ा जंक्शन, खम्मम, वारंगल, रामागुंडम, मंचेरियल, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, चंद्रपुर, नागपुर, बैतूल, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, वाराणसी जंक्शन, शाहगंज जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। लालकुआ – क्रांतिवीर संगोल्ली रायन्ना (बेंगलुरु) विशेष ट्रेन गाड़ी संख्या 05074/05073 लालकुआ – क्रांतिवीर संगोल्ली रायन्ना (बेंगलुरु) – लालकुआ विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के बीना, रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशनों पर ठहरकर जाएगी। गाड़ी संख्या 05074 लालकुआ – क्रांतिवीर संगोल्ली रायन्ना (बेंगलुरु) विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार, 11 जनवरी से अगले आदेश तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन लालकुआ स्टेशन से शाम 5.55 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सुबह 6.00 बजे बीना, 7.50 बजे रानी कमलापति, 9.30 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन दोपहर 3.25 बजे क्रांतिवीर संगोल्ली रायन्ना (बेंगलुरु) स्टेशन पहुंचेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 05073 क्रांतिवीर संगोल्ली रायन्ना (बेंगलुरु) – लालकुआ विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, 14 जनवरी से अगले आदेश तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन क्रांतिवीर संगोल्ली रायन्ना (बेंगलुरु) स्टेशन से सुबह 07.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन दोपहर 12.05 बजे इटारसी, 13.40 बजे रानी कमलापति, 5.45 बजे बीना एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 09.05 बजे लालकुआ स्टेशन पहुंचेगी। इन स्टेशनों पर लेगी हॉल्ट रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में लालकुआ जंक्शन, किच्छा, बहेरी, भोजीपुरा जंक्शन, इज्जतनगर जंक्शन, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा छावनी, मथुरा जंक्शन, आगरा छावनी जंक्शन, ग्वालियर जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन, बीना जंक्शन, रानी कमलापति, इटारसी जंक्शन, बैतूल, नागपुर जंक्शन, सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, मंचेरियल, पेद्दापल्ली, वारंगल, महबूबाबाद, खम्मम, विजयवाड़ा जंक्शन, तेनाली जंक्शन, ओंगोल, नेल्लूर, गुडूर जंक्शन, रेनीगुंटा जंक्शन, काटपाड़ी जंक्शन, जोलारपेट्टई जंक्शन, कुप्पम, बांगारपेट जंक्शन, कृष्णराजपुरम, बेंगलुरु छावनी, क्रांतिवीर संगोल्ली रायन्ना (बेंगलुरु) स्टेशनों पर रुकेगी। काकीनाडा टाउन-आजमगढ़- विजयवाड़ा महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन गाड़ी संख्या 07085/07086 काकीनाडा टाउन-आजमगढ़- विजयवाड़ा महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 01-01 ट्रिप चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी। गाड़ी संख्या 07085 काकीनाडा टाउन-आजमगढ़ महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 20 फरवरी को काकीनाडा टाउन स्टेशन से रात 8.10 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन शाम 5.40 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन शाम 5.15 बजे आजमगढ़ स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 07086 आजमगढ़-काकीनाडा टाउन महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 22 फरवरी को रात्रि 7.45 बजे आजमगढ़ स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन दोपहर 3.40 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 07.30 बजे विजयवाड़ा स्टेशन पहुंचेगी। इन स्टेशनों पर लेगी हॉल्ट रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में समालकोट जंक्शन, निडादवोलु जंक्शन, ताडेपल्लीगुडेम, एलुरु, विजयवाड़ा जंक्शन, खम्मम, वारंगल, रामागुंडम, मंचेरियल, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, चंद्रपुर, नागपुर, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी जंक्शन, शाहगंज जंक्शन स्टेशन पर रुकेगी। महाकुंभ में MP के यात्रियों के लिए 40 ट्रेनें 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर रेलवे ने भी यात्रियों का ख्याल रखा है। रेलवे कुंभ जाने वाले मध्य प्रदेश के यात्रियों की सुविधा के लिए 40 ट्रेन चलाने जा रहा है। इनमें से ज्यादातर ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं, जबकि कुछ ट्रेनों में वेटिंग भी है। ये ट्रेन मध्य प्रदेश के 35 से ज्यादा स्टेशन से गुजरेंगी। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक मध्य प्रदेश से भी लाखों लोग प्रयागराज कुंभ में शामिल होंगे। अब तक घोषित 40 ट्रेनों में से 14 से ज्यादा ट्रेनों में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी में सीटें उपलब्ध हैं। रेलवे ने 8 ट्रेनों को नैनी स्टेशन पर भी स्टॉपेज दिया है। पढ़ें पूरी खबर