खेत में पानी दे रहे किसान पर तेंदुए का हमला:बफरक्षेत्र के अधिकारी मौके पर पहुंचे, मडियादो के भूलखेड़ा गांव का मामला

दमोह जिले के मडियादो बफरक्षेत्र के भूलखेड़ा गांव में खेत में पानी दे रहे किसान पर शुक्रवार सुबह एक तेंदुआ ने हमला कर दिया। सूचना पर बफर क्षेत्र के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल आदिवासी सुंदर को अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया। ग्रामीणों की उपस्थिति देखकर तेंदुआ वहां से भाग निकला है। बफर क्षेत्र के अधिकारी उसकी तलाश कर रहे। अरहर की फसल में पानी दे रहा था किसान घायल सुंदर आदिवासी ने बताया कि वो अपने खेत में लगी अरहर की फसल में पानी दे रहा था। तभी अचानक तेंदुआ ने उसपर हमला किया गया। उसके एक हाथ और गर्दन के पास पंजे के निशान लगे, जिससे वह घायल हो गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने जब शोर मचाना शुरू किया तो तेंदुआ डरकर वहां से भाग निकला। बफर जोन के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई की। उन्होंने निशान देखकर यह स्पष्ट किया कि यह तेंदुआ है। बफर जोन के अधिकारी जीएस चौहान ने कहा कि आसपास के क्षेत्रों में तेंदुए की तलाश कर रहे हैं। तेंदुआ वहां से भाग चुका है। घायल आदिवासी को मालियाद अस्पताल में इलाज दिया गया है ।उसकी हालत सामान्य है। तेंदुए के हमले के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। मडियादो का जंगल 2016 से पन्ना टाइगर रिजर्व का बफर क्षेत्र घोषित हो चुका है। संरक्षण के चलते यहां वन्य जीव की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ। आए दिन तेंदुआ, भालू , हाइना, नीलगाय, जंगली सूअर, सहित अन्य वन्य जीव आए दिन ग्रामीणों को देखने मिलते है।

खेत में पानी दे रहे किसान पर तेंदुए का हमला:बफरक्षेत्र के अधिकारी मौके पर पहुंचे, मडियादो के भूलखेड़ा गांव का मामला
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
दमोह जिले के मडियादो बफरक्षेत्र के भूलखेड़ा गांव में खेत में पानी दे रहे किसान पर शुक्रवार सुबह एक तेंदुआ ने हमला कर दिया। सूचना पर बफर क्षेत्र के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल आदिवासी सुंदर को अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया। ग्रामीणों की उपस्थिति देखकर तेंदुआ वहां से भाग निकला है। बफर क्षेत्र के अधिकारी उसकी तलाश कर रहे। अरहर की फसल में पानी दे रहा था किसान घायल सुंदर आदिवासी ने बताया कि वो अपने खेत में लगी अरहर की फसल में पानी दे रहा था। तभी अचानक तेंदुआ ने उसपर हमला किया गया। उसके एक हाथ और गर्दन के पास पंजे के निशान लगे, जिससे वह घायल हो गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने जब शोर मचाना शुरू किया तो तेंदुआ डरकर वहां से भाग निकला। बफर जोन के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई की। उन्होंने निशान देखकर यह स्पष्ट किया कि यह तेंदुआ है। बफर जोन के अधिकारी जीएस चौहान ने कहा कि आसपास के क्षेत्रों में तेंदुए की तलाश कर रहे हैं। तेंदुआ वहां से भाग चुका है। घायल आदिवासी को मालियाद अस्पताल में इलाज दिया गया है ।उसकी हालत सामान्य है। तेंदुए के हमले के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। मडियादो का जंगल 2016 से पन्ना टाइगर रिजर्व का बफर क्षेत्र घोषित हो चुका है। संरक्षण के चलते यहां वन्य जीव की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ। आए दिन तेंदुआ, भालू , हाइना, नीलगाय, जंगली सूअर, सहित अन्य वन्य जीव आए दिन ग्रामीणों को देखने मिलते है।