शिक्षा विभाग पर भ्रष्टाचार के कई आरोप:अशोकनगर में छात्र संगठन ने की अफसरों पर कार्रवाई की मांग
education department

अशोकनगर में शिक्षा विभाग पर छात्र संगठन ने भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए हैं। बुधवार को युवा क्रांति छात्र संगठन के विद्यार्थी पहुंचे और अफसरों पर कार्रवाई की मांग का कलेक्टर के नाम तहसीलदार रोहित रघुवंशी को ज्ञापन दिया। संगठन के छात्रों ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा कई गड़बड़ियां की गई हैं, जिसमें उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी व डीपीसी पर भी आरोप लगाए। साथ ही उनका कहना है कि उन्होंने इससे पहले भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ये आरोप लगाए- इस दौरान संगठन के लोगों ने कहां की उन्होंने आरटीआई के माध्यम से कई जानकारियां निकाल, जिसमें बड़े घोटाले सामने आए हैं। • जिला शिक्षा अधिकारी जब डीपीसी के पद पर थे तब उन्होंने 5-5 व 10-10 लाख के निर्माण कार्य कराए। इनकी कोई विज्ञप्ति भी निकाली। • उन्होंने कहा कि छात्रावास में जितना राशन देने की बात बताई जा रही है उतना राशन नहीं भेजा जा रहा है। • अशोकनगर तहसील में प्रति स्कूल के बच्चों को घुमाने के लिए 25-30 हजार रुपए आये थे, लेकिन शिक्षा अधिकारी नीरज शुक्ला के दबाव में आकर सभी स्कूलों के प्राचार्य एक ही बस में सभी बच्चों को भेज देते हैं।